Shop Management

किराना दुकान शुरू करने ऐंव बिज़नेस बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार देगी 50,000 रूपये: PM Swanidhi Yojana

किराना दुकान शुरू करने ऐंव बिज़नेस बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार देगी 50,000 रूपये: PM Swanidhi Yojana

PM Swanidhi Yojana : वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी के जीवन को सुधारने के लिए बहुत सारी योजनायें चलाई जा रही हैं। अगर हम उनमें से कुछ प्रमुख योजनाओं के बारे में बात करें तो जैसे उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना आदि। हाल ही में अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसी योजना की शुरुआत की जो छोटे किराना दुकानदारों के लिए बेहद लाभकारी योजना है, इसका लाभ उठाकर छोटे दुकानदार अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना में आवेदन देने के लिए आपको बैंक के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही आपको किसी ऐसे कागज की जरूरत पड़ेगी जो आपके पास न हो। तो आइये नीचे इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं :-



क्या है पीएम स्वनिधि योजना :-


केंद्र सरकार द्वारा भारत देश में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए यह एक लोन स्कीम है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत आप किसी भी बैंक से बिना कोई गारंटी दिए 10,000 से लेकर 50,000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं। सरकार यह पैसा उन लोगों को देती है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फ़िर अपना बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि अगर आप समय पर इस योजना के ब्याज जमा करते हैं तो सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ा सकती है। इस योजना के तहत आपको पहली बार में 10,000 रूपये दूसरी बार लोन लेने पर 20,000, तीसरी बार लोन लेने पर 40,000 रूपये और पाँचवी या उससे ज्यादा बार लोन लेने पर 50,000 रूपये तक का लोन देती है। सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में दिए गये लोन को आपको 1 साल के भीतर वापस करना होता है। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ देशभर के 50 लाख से अधिक छोटे व्यापारी उठा चुके हैं।



पीएम स्वनिधि योजना के फायदे :-


केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'पीएम स्वनिधि योजना' के अंतर्गत अगर आप लोन लेते हैं और इसे समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो सरकार इस पर आपको 7% तक का सब्सिडी देती है। इसके साथ ही अगर आप लिए गए लोन को डिजिटल माध्यम से चुकाते हैं तो सरकार द्वारा आपको 25 रूपये से लेकर 100 रूपये तक का कैशबैक दिया जायेगा। जिसका मतलब ये हुआ कि जितनी बार आप किश्त भरेंगे उतनी बार आपको कैशबैक आपके अकाउंट में प्राप्त होगा। पीएम स्वनिधि योजना की खास बात यह है कि अगर आप किसी वजह से लोन चुकाने में असमर्थ हैं तो इस पर आपसे सरकार कोई पेनाल्टी नहीं चार्ज करती है। यह योजना छोटे व्यापारियों खासकर किराना दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वाले व्यापारी और ठेले वाले व्यापारियों के लिए है।



Kirana Club - भारत का No. 1 किराना संगठन


आपको मिलेंगे मंडी के ताज़ा भाव रोज़ाना बिलकुल FREE - तेल के रेट, शक्कर चीनी के मंडी भाव, सरसों का भाव, आज का जीरा का भाव, चना का भाव, मुग का भाव, मसूर का भाव, सोयाबीन तेल के मंडी भाव इत्यादि। सभी रेट बिलकुल सटीक, आपके एरिया के किराना दुकानदारों द्वारा।


Kirana Club VIP Vyapari App

पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता :-


पीएम स्वनिधि योजना से लोन प्राप्त करने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपका बिजनेस या तो रेहड़ी पटरी, ठेले पर होना चाहिए या फ़िर छोटी सी किराना दुकान होनी चाहिए। वहीं शहर में रहने वाले छोटे दुकानदारों के पास शहरी निकायों द्वारा जारी वेंडिंग प्रमाण पत्र या फ़िर प्रोविजनल वेंडिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके साथ आपके पास आधार कार्ड और वोटर आईडी में से कोई भी एक दस्तावेज जरूर होना चाहिए।



पीएम स्वनिधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज :-


अगर आप पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने के लिए बैंक में अप्लाई करना चाहते हैं तो फॉर्म भरने से पहले आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसके साथ बैंक में फॉर्म भरते वक़्त आपको आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की भी जरूरत पड़ेगी। साथ ही लोन का अमाउंट ट्रांसफर कराने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और उसका पासबुक होना चाहिए। वहीं फॉर्म में भरने के लिए आपको 4 पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ेगी। 



कैसे करें आवेदन :-


अगर आप पीएम स्वनिधि योजना से लोन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से सम्पर्क करना होगा। 


वहीं अगर आप पीएम स्वनिधि योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप लेने पड़ेंगे :-


  • सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी दिख जायेगी। 

  • इसी होम पेज पर आपको तीन तरह के लोन अप्लाई करने के विकल्प दिखेंगे, आपको ऊपर बताई पात्रता के अनुसार अपना विकल्प चुनकर आगे बढ़ना होगा। 

  • इसके बाद अगले पेज पर आपका मोबाइल नम्बर आपसे माँगा जायेगा। जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर भरेंगे फ़िर आपको OTP भरने के लिए बोला जायेगा। 

  • जैसे ही आप ये प्रक्रिया पूरी करेंगे आपको अगले पेज पर फॉर्म दिखेगा जिसमें आपसे और आपके बिजनेस से जुड़ी जानकारी भरने के लिए कहा जायेगा। 

  • इन सभी जानकारी को भरकर एक बार दुबारा पढ़ लें फ़िर आपको अगले पेज पर जाकर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा। 

  • इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर आपको रखना पड़ेगा, जो आगे आपके काम आयेगा। प्रिंट वाले पेज को किसी भी बैंक में जाकर दस्तावेज के साथ जमा करना पड़ेगा। फ़िर बैंक द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का मिलान किया जायेगा। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपको सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत लोन दे दिया जायेगा।



सारांश :- 


पीएम स्वनिधि योजना का लाभ आज देश के करीब 50 लाख छोटे व्यापारी और किराना दुकानदार उठा रहे हैं। इस योजना के कारण कोरोना से खराब हुई कई लोगों का व्यापार ठीक हो गया। सरकार की यह योजना छोटे व्यापारियों, ठेले वाले और छोटे दुकानदारों के लिए सबसे बढ़िया योजना है। अगर आप भी छोटे व्यापारी हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए।


हमें उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ऐसे किराना दुकान संबंधी आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे एप किराना क्लब को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।


Share